DCW vs GGTW Highlights: छह बॉल में नौ रन नहीं बना पाई दिल्ली, प्लेऑफ के करीब पहुंची गुजरात!

19वें ओवर में 20 रन ठोककर दिल्ली ने जीत की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन आखिरी ओवर में सोफी डिवाइन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। आखिरी ओवर में दिल्ली को 9 रन चाहिए थे, लेकिन गुजरात ने दबाव में शानदार खेल दिखाते हुए जीत अपने नाम कर ली।

DCW vs GGTW Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 17वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को 3 रन से हराकर सनसनीखेज जीत दर्ज की। वडोदरा के कोतांबी बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए, जिसमें बेथ मूनी के अर्धशतक की अहम भूमिका रही। जवाब

में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए निक्की प्रसाद और स्नेह राणा ने शानदार साझेदारी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। 19वें ओवर में 20 रन ठोककर दिल्ली ने जीत की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन आखिरी ओवर में सोफी डिवाइन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। आखिरी ओवर में दिल्ली को 9 रन चाहिए थे, लेकिन गुजरात ने दबाव में शानदार खेल दिखाते हुए जीत अपने नाम कर ली। गुजरात जायंट्स इस सीजन दिल्ली को दोनों मैचों में हराने वाली पहली टीम बन गई है।

और पढ़ें