Csk Playoff Chances 2023: एमएस धोनी (Ms Dhoni) की कप्तानी वाली और 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब तक आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ(ipl playoff chances) में जगह पक्की नहीं कर सकी है. सीएसके (CSK) के 13 मैच में 15 अंक है. उसे टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अंतिम मुकाबला जीतना होगा, लेकिन यदि टीम प्लेऑफ(ipl playoff) में पहुंच भी जाती है, तो दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ नहीं रहेगा.