आज IPL के 15वें सीजन का पहला क्वालीफ़ायर मैच होना है। ये मुकाबला Gujarat Titans और Rajasthan Royals के बीच कोलकाता के Eden Gardens में होना है। एक खबर ये आ रही है कि कोलकाता में बारिश के आसार हैं और बारिश IPL 2022 फैन्स के लुफ्त में खलल डाल सकती है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ठगी का शिकार हो गए हैं। हरियाणा के एक क्रिकेटर ने महंगी घड़ियों को अच्छी कीमत पर दिलाने के नाम पर उनको चूना लगा दिया है।