एशियाई खेलों की पदक विजेता एमआर पूवम्मा पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया। वह पिछले साल हुई डोपिंग जांच (doping test fail) में विफल रहीं। इसके बाद नाडा (NADA) के डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) ने अनुशासनात्मक पैनल के 3 महीने के निलंबन के फैसले को उलट दिया