Siyasi Kissa and Sanjay Gandhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर अक्सर तानाशाही का आरोप लगाने वाली कांग्रेस (Congress) के नेता कभी खुद ऐसी कई घटनाओं का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें नौसेना प्रमुख (Navy Chief) से लेकर एयर इंडिया (Air India) चीफ और यहां तक की बॉलीवुड के दिग्गज गायक (Bollywood Singer) किशोर कुमार (Kishore Kumar) तक उनके गुस्से का शिकार हुए हैं। वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर (Kuldeep Nayyar) ने अपनी किताब ‘द जजमेंट: इमरजेंसी की इनसाइड स्टोरी’ (The Judgement: Inside Story of the Emergency in India) में ऐसे ही एक किस्से का जि़क्र किया है जब संजय गांधी (Sanjay Gandhi) को डिनर टेबल पर कुर्सी दिलाने के लिए तत्कालिन रक्षा मंत्री (Defense Minister) बंसीलाल (Bansi Lal) ने नौसेना (Indian Navy) अधिकारियों के सामने गाली गलौज शुरू कर दी। पेश है जनसत्ता का ये सियासी किस्सा…