Siyasi Kissa on Indira Gandhi Arrested after Emergency: 25 जून 1975 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने आंतरिक आपातकाल (Emergency In India)की घोषणा कर दी थी। कई सालों तक नागरिकों के मौलिक अधिकार निलंबित रहे थे। एक बड़ा जन आंदोलन (Jan Andolan) खड़ा हुआ और आखिरकार कांग्रेस सरकार (Congress Government) को आपातकाल हटाना पड़ा। चुनाव हुए और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की कांग्रेस बुरी तरह हार गई। फिर उसके बाद संसद ने खुद कहा कि गिरफ्तार हों इंदिरा गांधी (Indira Gandhi Arrest)। जी हांं आपातकाल खत्म होने के बाद इंदिरा गांधी को गिरफ्तार का करने का वो प्रस्ताव बाकायदा लोकसभा में पारित हुआ था। सियासी किस्से में आज बात इंदिरा गांधी की उनकी गिरफ्तारी की…