Swastika Ban: एडॉल्फ हिटलर ने क्यों बनाया था अपना निशान, हिन्दुओं के प्रतीक से कितना अलग था नाजियों का स्वास्तिक

जुलाई 2020 में फिनलैंड ने अपने एयरफोर्स के प्रतीक चिन्ह से स्वास्तिक हटा दिया था। पिछले साल अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में स्वास्तिक को बैन करने के लिए एक बिल पेश हुआ था। तब हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध जताया था। उधर कनाडा में भी स्वास्तिक पर बैन का प्रस्ताव संसद में लाया गया था…ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर हिन्दुओं के धार्मिक चिन्ह के पीछे क्यों

पड़ी है दुनिया…

और पढ़ें