सरदार आंग्रे, ये वो नाम है, जिसे सिंधिया परिवार को नजदीक से जानने वाले राजमाता और माधवराव सिंधिया के बीच दूरियों की असली वजह मानते हैं। राशिद किदवई की किताब ‘द हाउस ऑफ़ सिंधियाज- ए सागा ऑफ़ पावर, पॉलिटिक्स एंड इन्ट्रीग’ के मुताबिक “एक दौर था जब राजमाता विजयाराजे सिंधिया के संबंध बेटे माधवराव के साथ बेहद करीबी थे…माधवराव अपनी मां से उतने खुले हुए थे कि उनसे अपनी गर्लफ्रेंड्स तक की चर्चा करने से नहीं हिचकते
… और पढ़ें