देश की सियासत और खास तौरपर दलित राजनीति में बहुजन समाज पार्टी कोई अनजान नाम नहीं है…कोई इसे बसपा के नाम से जानता है तो कोई बीएसपी के….मौजूदा दौर में पार्टी की कमान बहन मायावती के हाथों में है…मगर इसे सिफर से शिखर तक का सफर तय करवाने वाले थे कांशीराम और उनके धारदार नारे…