Prashant Kishor: जब प्रशांत किशोर ने छोड़ दी थी पढ़ाई, पिता ने गांधीगीरी करके राह दिखाई

प्रशांत किशोर ने शुरुआती पढ़ाई बिहार से की…औसत छात्र थे, स्कूल में कई बार पढ़ाई में पीछे रहने की वजह से मास्टर साहब की पिटाई भी झेलनी पड़ी…पिता चाहते थे कि वो ग्रेजुएशन में मैथ लें, मगर पीके नहीं माने…फिर बाप-बेटे के बीच इस बात पर सहमति बनी कि ग्रेजुएशन के बाद पीके सिविल की तैयारी करेंगे….मगर ग्रेजुएशन में कुछ ऐसा हुआ कि बात पापा के सत्याग्रह पर पहुंच गई।