HD Devegowda Life Story: 1996 में जब अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नेतृत्व में 13 दिन की बीजेपी (BJP) सरकार का पतन हुआ तो संयुक्त विपक्ष ने एच.डी.देवगौड़ा (HD Devegowda) की अगुवाई में सरकार बनाई। वैसे दावेदारों में लेफ्ट के ज्योति बसु से लेकर सपा (SP) के मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और राजद (RJD) के लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी थे। मगर तेलगू देशम (TDP) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) के प्रभाव के चलते देवगौड़ा (HD Devegowda) पीएम बने। सियासी किस्से में आज बात उसी दौर की जब देश में देवगौड़ा (HD Devegowda) की हुकूमत थी, इस सियासी किस्से को हम निकालकर लाए हैं रशीद किदवई (Rashid Kidwai) की किताब ‘भारत के प्रधानमंत्री’ के पन्नों से…