पूरी दुनिया Coronavirus से खौफजदा है। हर कोई इस खौफनाक वायरस के खत्म होने की दुआ कर रहा है। इस बीच कई ज्योतिषी दावा कर चुके हैं कि 21 जून को सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) के साथ कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा, जिन्हें लोगों ने अंधविश्वास कहकर टाल दिया। लेकिन अब भारतीय वैज्ञानिक Dr. KL Sundar Krishna ने सूर्यग्रहण (Surya Grahan) और कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच संबंध होने का दावा किया है। उन्होंने इसका वैज्ञानिक आधार भी बताया।