डिजिटल महाकुंभ के तहत संगम पर डिजिटल बाबा पहुंचे। संगम की रेती पर सनातनी संस्कृति का संदेश देने वाले ये डिजिटल बाबा हाथों में डंडा-कमंडल, खोपड़ी, त्रिशूल या तलवार की जगह तिपाई, सेल्फी स्टिक, महंगा फोन और कॉर्डलेस माइक लेकर सनातन धर्म का अनूठा प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। संगम की रेती पर बने शिविरों और आश्रमों में कथा, सत्संग, भजन, ध्यान, जप, तप और योग करने वाले बाबाओं से अलग डिजिटल बाबाओं ने भारतीय आध्यात्म और सांस्कृतिक परंपरा को संचार तकनीक का आधार बना दिया है।
  
  
  
  
  
  