5 जून को साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) लगेगा। ये उपच्छाया ग्रहण होगा, जो भारत में नहीं देखा जा सकेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, उपच्छाया होने के कारण इस Chandra Grahan का सूतक भी मान्य नहीं होगा। ये ग्रहण 5 June को रात 11 बजकर 15 मिनट पर लगेगा और 6 जून की सुबह 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा। वैसे तो ग्रहण खगोलीय घटनाएं हैं, लेकिन ज्योतिषी मानते हैं कि इनका प्रभाव हर राशि पर पड़ता है। इस रिपोर्ट में हम ज्योतिषियों के हवाले से जानते हैं कि इस चंद्रग्रहण का किस राशि पर क्या असर पड़ेगा?
