Chandra Grahan 2025: रविवार को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगा था जिसे देश और दुनिया के कई शहरों में देखा गया। रविवार की रात आसमान में लालिमा दिखी और ब्लड मून (Blood Moon) को देखकर बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित रहे। ऐसे में अब आज सुबह से लोग अपना और मंदिरों का शुद्धिकरण कर रहे हैं। हरिद्वार में लोगों ने गंगा में आस्था (Haridwar Ganga Snan) की डुबकी लगाई। गंगा के घाट पर लोगों का जमावड़ा दिखा।