जबरन संबंध बनाने और ब्लैकमेल कर रुपये व जेवरात ऐंठने से परेशान दंपती ने युवक की हत्या की साजिश रच डाली। शनिवार की रात दंपती ने युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा, उसके दांत प्लास से उखाड़ दिए और पैरों पर सरिए से वार किए। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ गया। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।