Pakistan Jyoti Malhotra: पहलगाम हमले में जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ब्लागर ज्योति मल्होत्रा (jyoti malhotra youtuber) की डायरी अब जांच एजेंसियों के हाथ लग चुकी है…जो अब इस केस में नया खुलासा कर सकती है… इस डायरी (jyoti malhotra dairy) में कुल 10 से 11 पन्नों का ब्यौरा है… जिसमें आठ पन्नों में उसकी सामान्य यात्रा अनुभवों को समर्पित हैं… जबकि तीन पन्ने विशेष रूप से हिंदी में पाकिस्तान यात्रा की घटनाओं पर केंद्रित हैं…इस डायरी में पाकिस्तान में ज्योति ने किन-किन लोगों से मुलाकात की है… उनकी जानकारी लिखी हुई है…