Yamuna Pollution: दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr) के कुछ इलाकों में बारिश की बूंदे गिरनी शुरू हो गई हैं. सुबह से ही आसमान पर घने ने बादल छाए हुए हैं और इसके साथ ही तेज हवा भी चल रही है. ऐसे में कई जगह हुई बारिश (delhi weather update) से ठंड बढ़ सकती है. इसके साथ ही एनजीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यमुना नदी (yamuna river) की लंबाई करीब 1,370 किमी है। इसमें से पल्ला से कालिंदी कुंज की लंबाई 54 किमी है। वजीराबाद से कालिंदी कुंज का हिस्सा 22 किमी है। यह नदी की पूरी लंबाई का सिर्फ दो फीसदी है, लेकिन करीब 76 फीसदी प्रदूषण (delhi pollution ) इसी हिस्से में होता है। मानसून के अलावा साल के नौ महीनों में नदी (yamuna river pollution )में ताजा पानी नहीं रहता। देखें वीडियो