Israel Killed Yahya Sinwar: दिसंबर 2023 में रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में, इज़राइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के पूर्व पूछताछ विभाग प्रमुख माइकल कौबी (michel koubi) ने कहा, “याह्या सिनवार (yahya sinwar) अब तक के सबसे क्रूर व्यक्ति थे, जिनसे मैं कभी मिला हूँ।” उन्होंने बताया कि सिनवार ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने कम से कम 12 लोगों की हत्या की थी, जिन्हें वह इज़राइल (israel) के साथ साजिश रचने का दोषी मानते थे।