Yahya Sinwar Killed: 7 अक्टूबर के हमलों के कथित मास्टरमाइंड Yahya Sinwar मारा गया। IDF ने पुष्टि की।
Yahya Sinwar Killed: इजरायल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन याह्या सिनवार को एक सैन्य अभियान में ढेर (israel killed yahya sinwar) कर दिया है। हमास (hamas) का लीडर आखिरी दम तक आईडीएफ (idf) का सामना करता रहा। इसका वीडियो भी अब सामने आ गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि गाजा (gaza) में सिनवार (yahya sinwar) और उसके साथियों के साथ इजरायली सैनिकों की मुठभेड़ हुई है। इसके बाद हमास (hamas) का नेता एक टूटी हुई इमारत में जाकर छिप बैठता है।