मिडिल ईस्ट के देशों में तनाव बना हुआ है…अब एक नई खबर सामने आई है…एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक…ईरान के नेता अयातुल्ला अली खामनेई के सोशल मीडिया एक्स पर बने अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है…रविवार को खामनेई ने नए अकाउंट से पोस्ट कर लिखा…इजरायल ने गलती की और ईरान को कमजोर समझने की भूल की है…खामनेई ने लिखा… हम इजरायल को बताएंगे कि ईरानी राष्ट्र के पास क्या शक्ति, क्षमता है.ये पोस्ट ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद सामने आई थी…और इसी के बाद से खामनेई के अकाउंट को भी हटा दिया गया.
  
  
  
  
  
  