World top 10 smart cities: क्या आपको पता है कि भारत स्मार्ट शहरों (Smart Cities) की लिस्ट में दुनिया में किस नंबर पर आता है। हाल ही में आईएमडी ने टॉप 10 स्मार्ट शहरों (Top 10 Smart Cities) की लिस्ट जारी की है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि ये शहर किसी देश हैं और इन शहरों के क्या नाम है। हम यह भी बताएंगे कि स्मार्ट शहरों की लिस्ट (World top 10 cities in world) में किस नंबर पर आता है?
