Parliament session: महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) दोनों लोकसभा (Loksabha) और राज्यसभा (Rajyasabha) से सर्वसहमति से पारित हो चुका है। ये ऐतिहासिक है, देश को नई दिशा देने वाला है। लेकिन बड़ा सवाल ये, इस क्रांति के लिए क्रेडिट किसे दिया जाएगा- पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) या फिर कांग्रेस (Congress) को? ये सवाल इसलिए जरूरी हो जाता है कि आगामी 2024 वाला लोकसभा चुनाव (2024 Loksabha Election) इसी नेरेटिव पर खेला जाना है। जो खुद को महिलाओं का मसीहा बताएगा, उसे देश की आधी आबादी (Women Voter) का वोट मिलने वाला है। तो आज इसी पहलू शुद्ध देसी राजनीति (Shudh Desi Rajneeti) में हम विश्लेषण करने जा रहे हैं।