Maharashtra News: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बीच सत्तारूढ़ दल महायुति में बड़ी अनबन देखने को मिली थी। लेकिन अब यह अनबन दूर होती हुई नजर आ रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की देर रात मुलाकात हुई। इसमें भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने अपने मतभेदों को दूर करने और आगामी नगर निमग चुनाव साथ में ही लड़ने का फैसला किया है। इसमें बीएमसी और ठाणे नगर निगम का चुनाव भी शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, यह सफलता सोमवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में हुई बैठक के बाद मिली। सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चर्चा सकारात्मक रही और दोनों पार्टियां मुंबई और ठाणे सहित पूरे महाराष्ट्र और राज्य के अन्य हिस्सों में महायुति के रूप में नगर निगम चुनाव लड़ने पर सहमत हो गईं।
अहम संगठनात्मक फैसलों पर भी चर्चा हुई
सूत्र ने कहा, “सीटों के बंटवारे, वार्ड स्तर पर कोऑर्डिनेट और अभियान की जिम्मेदारियों को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय स्तर पर चर्चा अगले दो से तीन दिनों में शुरू होने की उम्मीद है।” इस मीटिंग में अहम संगठनात्मक फैसलों पर भी चर्चा हुई। सूत्र ने कहा, “बीजेपी और शिवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टियों के बीच स्विच करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यह कदम हाल ही में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के दौरान सामने आए आंतरिक कलह और खरीद-फरोख्त के आरोपों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।”
ये भी पढ़ें: महायुति में मचेगा बवाल? आदित्य ठाकरे का दावा- 22 विधायक फड़नवीस के करीबी हुए
एक-दूसरे पर ही लगा रहे थे आरोप
स्थानीय निकाय चुनावों ने जमीनी स्तर पर गठबंधन की कमजोरी को उजागर कर दिया था। कई नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में, बीजेपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ सीधे मुकाबले में उतरे। चुनावों में आपस में ही आरोप- प्रत्यारोप और कार्यकर्ताओं के बीच में झड़पें भी देखने को मिलीं। इससे वोटर्स महायुति की एकता को लेकर भी भ्रम में थे। हालांकि, शीर्ष नेताओं ने बार-बार इन झगड़ों को “फ्रेंडली फाइट” बताया।
पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह बैठक दोनों दलों द्वारा नगर परिषद चुनावों के पिछले अनुभवों से सीखने की सीधी कोशिश को दिखाती है। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक अनुशासन बनाए रखने पर सहमति जताकर, महायुति का उद्देश्य मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और पिंपरी-चिंचवड़ जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों में तनावों को कम करना है और अपना प्रदर्शन बेहतर करना है।
ये भी पढ़ें: ‘एकनाथ शिंदे की शिवसेना को खत्म करेंगे अमित शाह…’, संजय राउत ने किया बड़ा दावा
