दिल्ली में 21 साल की युवती पर एक शख्स द्वारा 22 बार चाकू से हुए हमले के चश्मदीद ने क्या कहा, वीडियो देख जानें

[jwplayer xz6cYI5g]

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक शख्स ने 21 साल की युवती की सरेआम चाकू से गोद कर हत्या कर दी। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में इस शख्स ने सरेआम लोगों के बीच चाकू से लगातार 22 बार युवती पर वार किया। युवती की पहचान करुणा के रूप में हुई है जो कि नॉवल स्कूल में अध्यापिका थी। हमले के बाद युवती को दिल्ली के सिविल लाइन इलाके के नज़दीक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां युवती की मौत हो गई। डिप्टी कमीश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने बताया कि आरोपी शख्स ने महिला पर सुबह 9 बजे चाकू से हमला किया। लोग देखते रहे लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। मृतक युवती के भाई ने बताया कि आरोपी का नाम आदित्य मलिक है और वह उनकी बहन को कई दिनों से परेशान कर रहा था। उन्होंने उस शख्स के खिलाफ 6 महीने पहले शिकायत भी दर्ज करवाई थी और तब मामला शांत हो गया था। आरोपी शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

और पढ़ें