Arvind Kejriwal News: केजरीवाल दिल्ली के सीएम (delhi cm) नहीं हैं…लेकिन दिल्ली की सियासत से रोज खबरें गर्म आती हैं…इस बार केजरीवाल के आवास को लेकर खबर हैं…इस्तीफा (arvind kejriwal resigned from cm) देने के बाद से ही केजरीवाल अपने सरकारी आवास को खाली करने का ऐलान करते आए हैं…लेकिन अब उन्होंने तय तारीख ही बता दी है…हालांकि आतिशी के सीएम पद की शपथ लेने से पहले आप सांसद संजय सिंह (sanjay singh) ने बताया था कि केजरीवाल 2 हफ्ते के भीतर ही अपना आवास खाली कर देंगे…रविवार को जंतर मंतर में केजरीवाल ने कहा- वो आने वाली नवरात्रि में सरकारी आवास खाली कर देंगे…और जनता के बीच आकर रहेंगे…लगे हाथों केजरीवाल ने चुनावी समीकरण भी साध लिया…इस बार केजरीवाल ने जनता से कहा- अगर आपको लगता है हमने काम किया…केजरीवाल ईमानदार है…तभी झाड़ू का बटन दबाना…उन्होंने कहा- मैं भ्रष्टाचार का दाग लेकर सीएम कुर्सी पर नहीं बैठना चाहता हूं…साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोपों की वर्षा करते हुए कहा- इन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को झूठे मुकदमों में जेल भेजने का काम किया है…
