थरूर ने मिस वर्ल्ड को बताया ‘चिल्लर’ महिला आयोग भेजेगा समन

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर पर किए गए ट्विट्स को लेकर कांग्रेस नेता शिशि थरूर अब विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। ट्वीट को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अब थरूर को समन भेजा और ट्वीट को अपमानजनक बताया है। आपको बता दें कि इस ट्वीट पर ट्रोल होने के बाद शिशि थरूर ने बाद में मांफी मांग ली थी।