शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) मंगलवार को राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे और उनसे बातचीत की। इस बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से लंबी राजनीतिक चर्चा हुई है। संजय राउत ने कहा कि संदेश यही है कि सबकुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से जो बात हुई, वो सीएम उद्धव को बताऊंगा। संजय राउत ने कहा कि विपक्ष की एकजुटता पर चर्चा की गई। हमने यह पहले से कहा है कि विपक्ष का अगर कोई एक फ्रंट बनता है तो कांग्रेस के बिना संभव नहीं है, उस बारे में जरूर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुंबई में आने वाले हैं. जल्द ही उनका कार्यक्रम बन रहा है। मुझे लगता है कि ज्यादा बात करना उचित नहीं है।