sdm wife affair news: SDM Jyoti Maurya और पति आलोक(alok maurya) विवाद में अब आलोक के पिता(alok maurya father) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जब बहू ने पीसीएस(sdm exam) की परीक्षा पास की तो सीना गर्व से चौड़ा हो गया। सोचा था कि सभी बहुओं को पढ़ा-लिखाकर जिम्मेदार बनाऊंगा, लेकिन ज्योति(jyoti maurya) ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया।