Covid 19 Treatment Policy in India: 16 महीनों से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी भारत में कोरोना (Corona) का इलाज परीक्षण और त्रुटि (TRAIL & ERROR) के आधार पर चल रहा है। लगातार बदलते कोविड इलाज के प्रोटोकॉल (Covid Treatment Protocol) में कभी प्लाज्मा थैरेपी (Plasma Therapy) शामिल होती है तो कभी हटाई जाती है। अब नई नीति में कई मल्टी विटामिन (Multivitamin) और एंटी बायोटिक दवाओं (Antibiotic Medicine) को प्रोटोकॉल से हटा दिया गया है, जिनका इस्तेमाल पिछले साल मार्च से किया जा रहा था….कुछ इसी तरह दो वैक्सीन डोज (Vaccine Dose) के बीच अंतर भी लगातार कम ज्यादा किया जा रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि कहीं ये ट्रायल एंड एरर कोरोना मरीजों के लिए खतरनाक तो साबित नहीं हो रहा…पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट