Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी संकट बढ़ गया है और राज्य की Gahlot Sarkar खतरे में आ चुकी है। वजह हैं सचिन पायलट (Sachin Pilot), जो गहलोत सरकार में डिप्टी सीएम हैं। लेकिन इस राजनीतिक उठापटक के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) नाराज क्यों हुए? उन्होंने Congress Party से बगावत क्यों की? इस पूरे विवाद की असल वजह क्या है?