ये संसद है जनाब कोई बाजार नहीं… जी हां आप हंगामा देख ऐसा सोच सकते हैं… पिछले दिनों यानी 28 जुलाई के दिन संसद में कुछ इसी तरह का हंगामा देखने को मिला था… मुद्दा था ‘राष्ट्रपति’ को ‘राष्ट्रपत्नी’ कह देना… इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और कांग्रेस के बीच जमकर हंगामा हुआ… हम आपको वह वीडियो भी दिखाएंगे लेकिन फिलहाल हम ये जान लेते हैं… क्या यह पहली बार ऐसा हो रहा है… या फिर पहले भी हुआ है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…#SmritiIrani #DraupadiMurmu #SoniaGandhi