Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (आप) (aam aadmi party) सुप्रीम और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने दिल्ली जल बोर्ड घोटाले (delhi water board case) में भी आज ईडी के सामने (ed summon) पेश होने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) ने ईडी के इस समन को भी गैरकानूनी बताया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ed) ने रविवार को दिल्ली जल बोर्ड में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में केजरीवाल (arvind kejriwal) को समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।