इन दिनों पाकिस्तान में भारत-तालिबान के बढ़ते संपर्क को लेकर बहस चर्चाओं में है…पाकिस्तानी विश्वलेषक कह रहे हैं… पहले भारत-तालिबान का विरोध करता था… लेकिन अब उसे ही गले लगाने को तैयार है…इन बातों के बाद एक्सपर्ट्स मानने लगे हैं… अफगानिस्तान में भारत फिर से पैर जमाने लगा है… बीते 8 जनवरी की बात होगी जब भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दुबई में तालिबान के कार्यकारी विदेश सचिव आमिर ख़ान मुत्ताक़ी से मुलाक़ात की थी.