Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi Visits Deoband: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी आज यानी 11 अक्तूबर को देवबंद पहुंचे हैं… और दारुल उलूम में छात्रों, इस्लामी नेताओं और जनता को संबोधित किया है… उन्होंने कहा कि… देवबंद इस्लाम का एक ऐतिहासिक और रूहानी मरकज है… जहां अफगानिस्तान के उलेमाओं और देवबंद के उलेमाओं के बीच बहुत पुराने रिश्ते हैं। मुत्ताकी ने बताया कि अफगानिस्तान में भी देवबंद मसलक को मानने वाले लोग रहते हैं और वे चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक सहयोग फिर से बढ़े।