Ind Vs Pak Match News: एशिया कप खेलने के लिए जब भारतीय टीम दुबई के लिए रवाना हुई…उसी समय से भारतीय फैंस में बीसीसीआई और भारतीय टीम के खिलाफ गुस्सा था… वजह ‘पहलगाम हमला’… भारतीय फैंस नहीं चाहते थे कि… जो देश हमारे निर्दोंश नागरिकों की जान ली हो, उसके साथ भारतीय टीम मैंच खेले… ये भारतीय फैंस का जज्बात ही था… जो उन्हें इस कप को बॉयकॉट करने पर मजबूर कर दिया…लेकिन भारतीय टीम इस कप में जो पाकिस्तान के साथ किया है…उसने हर भारतीय फैंस का सीना चौड़ा कर दिया है…भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में ना सिर्फ पाकिस्तान को हराया है…बल्कि इस बात का एहसास भी कराया है कि…आतंकी सोच वाले देश के साथ हमारा कोई रिश्ता नहीं हो सकता…टीम ने साफ संदेश दिया है कि…हमारे साथ खेलना चाहते हो…हाथ मिलाना चाहते हो तो…अपनी सोच बदलों… लेकिन कहते हैं ना समझदार इंसान को शर्म आती है…