BRICS Summit 2025: ब्राजील की राजधानी है रियो डी जेनेरियो जहां बीते 6 जुलाई और 7 जुलाई को एक दिलचस्प घटना घटी. दरअसल वहां पर 5 देशों के समूहा का ब्रिक्स सम्मेलन हुआ. जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. लेकिन जब इन देशों के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं पहुंचे तो ये बात कईं अटकलों को जन्म दे गई. कहा जाने लगा कि जिनपिंग की उनकी सत्ता पर पकड़ कमजोर हो गई है और दुनिया में हो रही इतनी सारी उथल-पुथल के इस बीच चीनी राष्टपति लंबे वक्त से दिखे भी नहीं है. जिसके बाद से उनको लेकर कईं तरह के सवाल भी दुनियाभर में हैं. आज के जनसत्ता मुद्दा समझें एक्सप्लेनर से पूरा मामला समझने की कोशिश करेंगे.
