Akhilesh Yadav Loksabha Speech: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने प्रयागराज महाकुंभ हादसे (mahakumbh stampede) का मुद्दा उठाते हुए संसद में सरकार को घेरा। अखिलेश ने मृतकों का आंकड़ा जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार मृतकों के आंकड़े नहीं दे पाई। बच्चों के आंकड़े तो नदारद है। खोया-पाया केंद्रों पर लोग् अपनों को खोज रहे हैं। महाकुंभ (mahakumbh) में लोगों ने अपनों को खोया। कुंभ का आयोजन कोई पहली बार नहीं हुआ है। समय समय पर जिसकी भी सरकारें रही हैं, इसका आयोजन करती रही हैं।