Boycott Maldives: भारत और मालदीव के बीच संबंधों (india vs maldives relation) में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी (pm modi) के खिलाफ बदजुबानी पर भारत किसी भी तरह से नरमी बरतने के मूड में नहीं दिख रहा है। भारत ने पहले माले में आधिकारिक विरोध दर्ज कराया। इसके बाद सोमवार को दिल्ली में मालदीव (maldives) के उच्चायुक्त को तलब किया। सूत्रों के हवाले कहा जा रहा है कि भारत ने इस पूरे मामले (maldives controversy) को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। हालांकि, इस पूरे विवाद (maldives vs lakshadweep) ने कई सवाल भी खड़े किए हैं। मालदीव (maldives) में चीन समर्थक मोहम्मद मोइज्जू (president muizzu) के राष्ट्रपति बनने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में तल्खी बढ़ी है। ऐसे में सवाल है कि भारत का यह पड़ोसी इतना अहम क्यों है? मौजूदा विवाद (maldives news) बढ़ने से लेकर मालदीव को भविष्य में क्या परेशानी हो सकती है।
  
  
  
  
  
  