बिहार की चर्चित लोकसभा सीटों में से एक सासाराम लोकसभा सीट में आखिरी चरण यानि 1 जून को मतदान होना है. ये सीट भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की मानी जाती है… जिन्होंने यहां से आठ बार जीत दर्ज की और संसद पहुंचे हैं, लेकिन भाजपा ने यहां से जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पिछले चुनाव में 50 फीसदी वोट पाने वाले छेदी पासवान का टिकट काट दिया है और शिवेश राम पर भरोसा जताया है. वहीं इस बार कांग्रेस ने भी मनोज कुमार पर दांव लगाया है… तो चलिए इस वीडियो में बात करते हैं धान के कटोरे के नाम से मशहूर सासाराम के सियासी इतिहास और जातीय समीकरण की…
