Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हुए… इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में SIR के खिलाफ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कर रहे हैं… इस दौरान एक तस्वीर और वीडियो काफी चर्चा में है… वो वीडियो है दोनों नेताओं के बीच के संबंध की… इन दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव में तल्खी देखी गई थी…और इसकी खूब चर्चा भी हुई थी…राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि… आरजेडी लोकसभा में बहुत नहीं कर सकी… उनमें से एक वजह इन दोनों नेताओं के बीच तल्खी भी थी… लेकिन अब विधानसभा में इन दोनों नेताओं के बीच तल्खी खत्म होते दिख रही है… तो आइए जानते हैं इस रिपर्ट में कौन हैं वो दोनों नेता और इसका विधानसभा चुनाव में कितना असर पड़ेगा…