बुधवार को तुर्किए की राजधानी अंकारा में आतंकियों ने एक हमले को अंजाम दिया…एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी TUSAS पर हमला हुआ…हमले में 5 लोगों की मौत और 22 से ज्यादा लोग जख्मी हालत में हैं…तुर्किए में इंटेलिजेंस एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं…सिक्योरियी फोर्सेज ने 2 आतंकियों को ढेर किया है…जिनमें एक महिला भी शामिल थी…हमले की जानकारी तुर्किए के होम मिनिस्टर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी…उन्होंने लिखा “तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया…दुर्भाग्य से इसमें हमारे कई लोग मारे गए हैं.”
  
  
  
  
  
  