जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लोग क्योंकि गंभीर रूप से घायल हैं, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने का डर भी है। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी TRF नाम के आतंकी संगठन ने ली है, इसे दूसरे शब्दों में द रेजिस्टेंस फ्रंट के नाम से भी जाना जाता है। यह नाम से जरूर कोई अंग्रेजी संगठन दिखाई पड़ता है, लेकिन असल में इसकी जड़े पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जुड़ी हुई है।