West Bengal News: पश्चिम बंगाल (west bengal) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो (west bengal viral video) सामने आया, जिसमें एक महिला और उसके पार्टनर को एक शख्स बीच सड़क पर पीट रहा है। इस वीडियो के लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सियासत (bengal politics) तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी (mamata banerjee) सरकार पर हमलावर हैं। इस वीडियो (bengal viral video) में आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है और तालिबान की एंट्री कैसे हुई..