Nand Kumar Sai: छत्तीसगढ़ में इस साल अंत में विधानसभा का चुनाव(chhattisgarh election 2023) होना है…इससे पहले भारतीय जनता पार्टी(bjp) को बड़ा झटका लगा है… पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार साय(nand kumar sai) ने सत्ता वापसी की कोशिशों में जुटी बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस(congress) का दामन थाम लिया है…. नंद कुमार साय(nand kumar sai bjp) चार दशक से अधिक समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन हैं नंद कुमार सांय और बीजेपी को कितना होगा नुकसान