Mahua Moitra Cash for Questions Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ बीजेपी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर खिलाफ शिकायत दी है। उनका आरोप है कि मुंबई (Mumbai) के एक बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) के कहने पर महुआ मोइत्रा ने लोकसभा (Lok Sabha) में सवाल पूछे। इसके लिए उन्हें कैश और गिफ्ट दिए गए। निशिकांत का दावा है कि वकील जय अनंत देहाद्राई (Advocate Jai Ananth Dehadrai) ने उनको इस बाबत सबूत भी दिए हैं। बीजेपी सांसद का कहना है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में कुल 61 में से करीब 50 ऐसे सवाल पूछे जो कि सुरक्षा से जुड़े थे। दुबे के इन आरोपों के बाद एक बार फिर पैसे के बदले संसद में सवाल पूछने से जुड़े 12 दिसंबर 2005 के ‘कैश फॉर क्वेरी’ प्रकरण (Cash for Query Case) की याद ताजा हो गई है, जिसमें 11 सांसदों की सदस्यता चली गई थी। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम जानेंगे कि आखिर ये दर्शन हीरानंदानी हैं कौन, जिन्हें लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सबसे भरोसेमंद सांसद कटघरे में आ गई है।