Who is Abu Muhammad al-Julani: अबू मोहम्मद अल-जुलानी (Abu Mohammed al-Julani) एक सीरियाई जिहादी नेता हैं और हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के प्रमुख हैं, जो अल-कायदा से संबद्ध समूहों से उभरी है। जुलानी ने सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अल-नुसरा फ्रंट के नेता के रूप में उभरते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।