Mothers Day History: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाए जाने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है. सीधे तौर पर कहें तो बीते 117 साल से हर साल दुनिया भर के कई देशों में मई महीने में मदर्स डे मनाया जाता आ रहा है. इस साल मदर्स डे 8 मई को है. इस दिन की शुरुआत कैसे हुई, किसने की इस सबके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. इस दिन की शुरुआत एना जार्विस (Anna Jarvis) ने की थी. हैरानी की बात ये है कि एना और उनका परिवार ही अब इस दिन को मनाना पसंद नहीं करता है.
 
   
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  