Anju-Nasrullah Love Story Followup: अपने फेसबुक (Face Book) वाले प्यार की खातिर 6 महीने पहले पाकिस्तान (Pakistan) के खैबरपख्तूनवां (Khyber Pakhtunkhwa) जा पहुंची अलवर (Alwar) की अंजू (Anju) भारत आकर लापता हो गई है। खबर है कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से चेकआउट करने के बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के भिवाड़ी (Bhiwadi) में रहने वाले अंजू के बच्चों ने अपनी मां से मिलने से साफ इंकार कर दिया है। इस बीच अंजू के पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्ला (Rajasthan) ने कहा कि वो अंजू को वापस ले जाने के लिए भारत तक आने को तैयार है।