Atiq Ahmed- Ashraf Murder Case: माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत के बाद उसके सताए हुए लोगों का बयान(atiq ahmed speech) सामने आ रहे हैं… तो दूसरी तरफ उसका व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है(atiq ahmed whatsapp chat)…व्हाट्सएप चैट के हवाले से मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो…अतीक ने जेल(atiq ahmed in jail) में रहते हुए कई लोगों को धमकी भरे मैसेज भेजे थे… इनमें लखनऊ के एक बिल्डर के साथ भी उसकी चैट है… जिसमें उसने धमकी भरे लहजे में बिल्डर से कहा कि ‘सबका हिसाब होगा’… चैट में खुलासा हुआ है कि जेल में रहते हुए… भी वह बिजनेसमैन और अन्य लोगों से वसूली करता था…